Compliance By - Dr. Sunil Kumar,Deputy Secretary
Date - 21-Aug-2025
Compliance - आवेदक श्री विन्देष्वरी सिंह, पिता- स्व0 बनारसी सिंह, सा0- रेता, थाना- हरिणमार, जिला- मुंगेर का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता से संबंधित है। उक्त के संदर्भ में कहना है कि आवेदक को निगरानी विभाग के पोर्टल में आवेदन करने हेतु सुझाव दिया जाता है। आवेदक चाहे तो निगरानी विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। ताकि इसकी निष्पक्ष रूप से जाँच हो सके।