Compliance By - Pravin Kumar Gupta,DGM (HR/Adm) BSPHCL
Date - 29-Aug-2025
Compliance - मुख्यमंत्री सचिवालय के E-Compliance Dashboard के माध्यम से CMS Lettersअतंर्गत मानवबल संबंधी प्राप्त आवेदन के संदर्भ में उत्तर प्रतिवेदन निम्नवत् है :-
1. आउटसोर्सिग एजेन्सी के द्वारा तकनीकी कामगार (मानवबल) की सेवा प्रदान की जाती है। ऐसी स्थिति में एजेन्सी द्वारा आपूर्ति किये गये तकनीकी कामगार (मानवबल) मूल रूप से एजेन्सी के कामगार है। एजेन्सी द्वारा कम्पनी की आवश्यकतानुसार वांछित संख्या में तकनीकी कामगार (मानवबल) की सेवा दी जाती है।
2. तकनीकी कामगार (मानवबल) की सेवा आउटसोर्सिग एजेन्सी के माध्यम से प्राप्त होती है। मानवबल का नियोजन कम्पनी के द्वारा नहीं किया जाता है और ये कम्पनी के कामगार नहीं है।
3. आउटर्सोसिंग द्वारा एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत कर्मी (मानवबल) को श्रम विभाग, बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित न्यूनतम दैनिक मजदूरी का भुगतान एजेन्सी के द्वारा किया जाता है। बिहार सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दैनिक मजदूरी के वृद्धि किये जाने पर आउटर्सोसिंग के माध्यम से कार्य कर रहे ऐजेन्सी के कर्मी (मानवबल) का न्यूनतम मासिक मजदूरी में वृद्धि होती है।